Womens T20 WC 2020 : Alyssa Healy smashes 23 runs in Shikha Pandey over |वनइंडिया हिंदी

2020-03-08 90

Alyssa Healy is on song. she has smashed back to back 3 sixes off Shikha Pandey. She is completely tormenting the Indian bowlers and fielders, for now, are nothing but spectators. Healy and Moony have also completed their 2nd 100-plus stand together in this Women's T20 World Cup and what a time to do so. Beth Mooney (76*) and Alyssa Healy (75) set the platform with a record opening stand as Australia finished at a record total of 184 for 4 in Melbourne.

एलिसा हिली, महिला क्रिकेट की सबसे विस्फोटक बल्लेबाज. भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में एलिसा हिली ने सभी को कूट डाला. सभी भारतीय गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए इस महिला विकेटकीपर बल्लेबाज ने बुरी तरह से धोया. हद तो तब हो गयी जब भारत की बेस्ट पेसर शिखा पांडे के ओवर में उन्होंने 23 रन ठोक डाले. शिखा पांडे के इस ओवर में एलिसा हिली ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए. शिखा पांडे के पास हिली के अटैक को कोई जवाब नहीं था. वो छक्के पर छक्के लगाए जा रही थी. हुआ यूँ कि दो ओवर फेंकने के बाद शिखा पांडे को कप्तान ने एक बार फिर से गेंदबाजी के लिए बुलाया.